पति की हत्या करने के बाद फेंका गया शव, दर्ज की जाए रिपोर्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 17, 2025

पति की हत्या करने के बाद फेंका गया शव, दर्ज की जाए रिपोर्ट

मृतका की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

बांदा, के एस दुबे । रेलवे लाइन के समीप मिले शव के मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कहा है कि उसके पति की हत्या की गई है। महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शहर के क्योटरा मुक्तिधाम गली नंबर दो निवासी गोमती पत्नी इच्छाराम ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 6 जनवरी को उसके पति शाम छह बजे घर से टहलने के लिए निकल गई थे। रात को नौ बजे मोबाइल पर उनसे बात हुई। उन्होंने खाना बनाने की बात कही थी। महिला ने बताया कि वह रात भर इंतजार करती रही, लेकिन उसके

एसपी से शिकायत करने आई पीड़ित महिला।

पति नहीं आए। अगले दिन 7 जनवरी को उसके पति का शव केन नदी के पहले रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर क्योटरा ढाल में पड़ा मिला। महिला ने कहा कि उसके पति के शरीर में गंभीर चोटों के निशान थे। महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके पति के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था। महिला ने बताया कि कॉल डिटेल के मुताबिक स्वराज कालोनी गली नंबर एक की महिला को बुलाकर बातचीत की। पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई सभी चोटें अंकित हैं। महिला ने प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages