फरवरी के आखिर तक पूरे कराए जाएं निर्माण कार्य : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

फरवरी के आखिर तक पूरे कराए जाएं निर्माण कार्य : आयुक्त

बैठक के दौरान आयुक्त ने कार्यदाई संस्थाओं को दी सख्त हिदायत

बांदा, के एस दुबे । अधूरे पड़े सभी निर्माण कार्यो को आगामी एक मार्च से पहले पूर्ण कर लिए जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण कराएं। आयुक्त अजीत कुमार ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में बुन्देलखण्ड विकास निधि जिलांश वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 तथा बुन्देलखण्ड विकास निधि राज्यांश के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मण्डल के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो उसकी जांच कराई जाएगी और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुन्देलखण्ड विकास निधि से सम्बन्धित कार्यों को कराये जाने के प्रस्ताव सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त करते हुए पन्द्रह दिनों के अन्दर प्रस्ताव प्रेषित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त अजीत कुमार।

रिपोर्ट धरातल पर किये गये कार्यों के अनुरूप सही रूप से भेजी जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने चित्रकूट व जनपद महोबा के कार्यों की भी समीक्षा की।उन्होंने जनपद बाॅदा के खंभौरा से चकतकुली संम्पर्क मार्ग तथा खुरहंड से महावीरन पुरवा तक के सड़क निर्माण का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिये। इसी प्रकार से उन्हाेंने जनपद महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर के सभी निर्माण तेज गति से कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुन: चेतावनी दी है कि निर्माण कार्यों में विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages