अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नौ बाइकें बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नौ बाइकें बरामद

बबेरू कोतवाली पुलिस ने औगासी रोड बिसराखेर के पास दो अभियुक्तों को पकड़ा

अभियुक्तों की निशानदेही पर सात अन्य बाइकें भी हुईं बरामद, एसपी ने दिया 25 हजार का इनाम

बांदा, के एस दुबे । बबेरू कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की दो बाइकों समेत पकड़ लिया। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर सात अन्य बाइकें बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बबेरू, बिसंडा और आसपास के भीड़ भरे स्थानों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। बाइकों के नंबर प्लेट व कलपुर्जे बदलकर बिक्री की जाती थी। बबेरु कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात को गश्त व चेकिंग के दौरान थाना बबेरु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर औगासी रोड बिसराखेर के पास दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ लिया। उनसे मोटरसाइकिल के वैध कागजात मांगे

चोरी की बाइकों समेत पकड़े गए अभियुक्त।

गये तो उपलब्ध नहीं हो सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिलों को कमासिन रोड बस स्टैण्ड तथा नवीन गल्ला मण्डी कस्बा बबेरु से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना बबेरु पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों कस्बा बबेरु, बिसण्डा सहित आस-पास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा उन्हे सस्ते दामों पर साहू मोहल्ला कस्बा बबेरु के ही एक कबाड़ी रामकरन साहू के यहां दुकान पर बेच देते हैं। इसके बाद अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस द्वारा बताये गये पते पर छापेमारी कर तीसरे अभियुक्त को साहू मोहल्ला कस्बा बबेरु से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से सात अन्य मोटरसाइकिलों सहित पांच कटी हुई मोटरसाइकिलों के चेचिस व भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के कल-पुर्जे बरामद की गई, अभियुक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी, जिनके संबंध में अभियोग भी पंजीकृत हैं। साथ ही भारी मात्रा में मोटरसाइकिल खोलने व काटने के औजार भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस ने नौ बाइकों के साथ ही पांच कटी हुई बाइकें, बाइकों के शॉकर राड, टंकी आदि सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना नाम अभिषेक साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी गुजैनी थाना मरका, ज्ञानेंद्र साहू उर्फ दद्दू पुत्र रामकंधई साहू निवासी लोहदा थाना पहाड़ी चित्रकूट, रामकरन साहू पुत्र देशराज साहू उर्फ शिवगोपाल निवासी तिंदवारी रोड साहू मोहल्ला बबेरू कबाड़ी बताया है। पुलिस टीम में बबेरू कोतवाल बलराम सिंह, कौशल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बबेरु, उप निरीक्षक देवीदीन गौतम, कल्बे अब्बास खां, योगेन्द्र सिंह यादव, आशीष यादव, सैफ अहमद अंसारी, राहुल साहू, सौरभ यादव, अजय कुमार, सूर्यांश, महिला कांस्टेबल आराधना वर्मा शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages