वाहन चालकों और ढाबा संचालकों को किया गया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

वाहन चालकों और ढाबा संचालकों को किया गया जागरूक

महाकुंभ के दौरान सड़क किनारे न खड़े किए जाएं वाहन

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को एआरटीओ प्रशासन शंकरजी सिंह, पीटीओ रामसुमेर यादव व यातायात प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाहन चालकों को सद्भावना पूर्वक जागरूक करते हुए हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने की अपील की। महाकुम्भ में जाने वाले यात्रियों तथा कोहरे के दृष्टिगत अतर्रा चित्रकूट मार्ग पर ढाबा मालिकों को जागरूक किया गया कि महाकुंभ, कोहरे को दृष्टिगत रखते

दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करते अधिकारी

हुए किसी भी वाहन को रोड पर नहीं खड़ा कराया जाए, ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें। सभी वाहन चालकों, ढाबा संचालकों से अपील की गई कि महाकुंभ, कोहरे को नजर रखते हुए सभी लोग यातायात नियम का पालन करेंगे और सड़कों में अनाधिकृत वाहनों को खड़ा नहीं करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे। यातायात नियमों का पालन करें और अपना सफर सुरक्षित करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages