आपरेशन ईगल के तहत अतर्रा पुलिस ने की कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । घर के अंदर हाते में गांजा की खेती कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपरेशन ईगल के तहत कार्रवाई करते हुए अतर्रा थाना पुलिस ने 20.7 किलोग्राम हरा गांजा बरामद किया है। युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने व जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन ईगल के तहत बुधवार देर रात अतर्रा थाना पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को ग्राम आऊ से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । गौरतलब हो कि थाना
पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त और बरामद गांजा |
अतर्रा पुलिस को रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आऊ में एक व्यक्ति अपने घर के हाते में अवैध गांजे की खेती की जा रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम आऊ में मौके पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से 20 किलो 700 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना अतर्रा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रवि मिश्रा पुत्र राजाराम मिश्र निवासी ग्राम आऊ बताया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतर्रा कुलदीप तिवारी, उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, दीपक कुमार सैनी, प्रदीप कुमार सोनी, सोनू त्यागी, पंकज आर्या, शुभम सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा रावत शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment