एस.जी.एस.टी.में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

एस.जी.एस.टी.में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक

कानपुर, प्रदीप शर्मा - एस.जी.एस.टी विभाग में अपर आयुक्त ग्रेड 1 जोन प्रथम शशांक शेखर मिश्रा एवं जोन द्वितीय आर.एस.विद्यार्थी द्वारा कर्मचारियों की समस्यायों के निराकरण कराए जाने के लिए बुधवार को मिनिस्ट्रियल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मिनिस्ट्रियल संघ के जोन अध्यक्ष रोहित तिवारी जिला अध्यक्ष दीपक चंदेल द्वारा कर्मचारियों के लंबित स्थायीकरण एवं अन्य सेवा संबंधी मामलों , विभाग मे स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष कार्यरत जन शक्ति के कम होने के कारण  राजस्व संबंधी कार्य का अत्यधिक दबाव , विभाग मे कंप्यूटरों की


कमी , विभाग मे अनधिकृत रूप से बाहरी व्यक्तियो से राजकीय कार्य न कराए जाने एवं अन्य विभागीय समस्यायों से अवगत कराया गया। रोहित तिवारी ने बताया कि सभी प्रकरणों का संज्ञान लेकर उन्हें समयबद्ध रूप से निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।  बैठक में संयुक्त आयुक्त के के वर्मा , कमलेश कुमार, देवेश सिंह , अनूप प्रधान , संघ के जिला मंत्री शोभित अग्रवाल, जोन मंत्री उमेश यादव, देव त्रिपाठी, अभिषेक मालवीय, ओम हरि गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव , राजेश पटेल, तुषार श्रीवास्तव , श्याम गुप्ता, देवेंद्र, अतुल कुमार, अभिषेक तिवारी, आलोक , अविनाश, शिवानी त्रिपाठी, पूजा, सोनल लिलानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages