कालूकुआं से पल्हरी चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

कालूकुआं से पल्हरी चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क

सदर विधायक के प्रयासों से नगरवासियों को मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से नगरवासियों को जल्द ही फोरलेन सड़क की सुविधा मिलेगी। महारानी अवंती बाई लोधी चौक कालूकुआं से राजा खेत सिंह खंगार चौक पल्हरी तक 22.80.70 लाख की धनराशि से सड़क का निर्माण होगा। सदर विधायक ने लोक निर्माण विभाग को अपने पत्रांक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर महरानी अवन्ती बाई लोधी चौक काूकुआं से राजा खेत सिंह खंगार चौक पल्हरी तक के मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया था, शासन ने इस नवीन प्रस्तावित फोरलेन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुये कुल 2280.70 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 1140.35 की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी है। इस फोरलेन (बांदा-बबेरू-कमासिन-राजापुर, एस0एच0 92) की कुल लम्बाई 3.100 किमी होगी एवं बीच में 1.5 मीटर चौड़े डिवाइडर का

इस तरह बनेगी फोरलेन सड़क।

निर्माण किया जायेगा। डिवाइडर के दोनो ओर 07-07 मीटर चौड़े मार्गो के निर्माण के साथ साथ सड़क के दोनों तरफ एक-एक मीटर नाले निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। रास्ते में पड़ने वाली नहर की पुलिया का पुनः निर्माण करते हुये इस नवीन मार्ग को कैटआई एवं थर्मोस्टेट आदि का उपयोग करते हुये सुसज्जित किया जायेगा। सदर विधायक ने बताया कि इस फोरलेन परियोजना के स्वीकृत होने से निश्चित तौर पर नगरवासियों को जाम व अतिक्रमण के संकट से निजात मिल सकेगी और ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने से हमारा बांदा नगर भी तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। विधायक द्वारा इस परियोजना की स्वीकृति के लिए उप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लोनिवि मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जल्द ही इस परियोजना का शिलान्यास व टेण्डर आदि प्रकिया पूर्ण करते हुये निर्माण कार्य प्रारम्भ कराई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages