यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को छात्राओं ने भेंट किए फूल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 9, 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को छात्राओं ने भेंट किए फूल

हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने का किया गया आह्वान

बांदा, के एस दुबे । तमाम जागरूकता अभियान चलाए जाने और लोगों यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार होता कम नजर आ रहा है। सड़क सुरक्षा माह में गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में छात्राओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका और उन्हें फूल भेंट किया। सड़क सुरक्षा माह में गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक में एआरटीओ शंकरजी सिंह, यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पीयूष गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान

बाइक सवार को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करती छात्राएं।

चलाया। इस दौरान लोगों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की अपील की गई। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया। इसके साथ ही उनसे सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। मालुम हो कि ज्यादातर लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के ही वाहन ड्राइव करते नजर आते हैं। यातायात पुलिस और संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से लगातार चलाए गए अभियान का असर भी लोगों पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages