चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक पहाड़ी मऊ व ब्लॉक कर्वी में गुरूवार को मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे व समस्याओं के समाधान की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया कि बछरन पटना खालसा में गौशाला से कुछ जानवर बाहर निकल कर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा कि गौशालाओं में चारे की व्यवस्था नहीं है, व ओलावृष्टि में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जिससे भूख व ठंड से गायों की मृत्यु हो रही है। जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा व पशुओं का टीकाकरण एवं चारे की व्यवस्था करने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह ने किसानों को यूरिया खाद की
किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते भाकियू कार्यकर्ता |
कमी की समस्या को उठाया जहां किसान रातभर खेतों में रखवाली करने के बाद दिनभर खाद के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं। सचिवों की मनमानी को उजागर किया व खाद की उपलब्धता को करने की मांग की। साथ ही सिचाई की समस्या पर चर्चा हुई जिसमें किसानों ने नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने की मांग की। पंचायत में मंडल सचिव उदयनारायण सिंह, जिला महामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, नरेश तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, अर्जुन सिंह, विक्रम सिंह, अमित पटेल, जयनारायण सिंह, माताबदल यादव, रामेश्वर शिव सिंह, राजकुमार श्याम नारायण, शिव मुरत व जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment