हत्याकांड का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व पुलिस गिरफ्त में आरोपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

हत्याकांड का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चित्रकूट पुलिस ने रेलवे ट्रैक हत्या कांड का किया सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । थाना भरतकूप के पतौड़ा ग्राम के पास रेलवे ट्रैक पर हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने एक पुरूष व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राज कमल के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना भरतकूप पुलिस ने मामले का अनावरण किया। पुलिस को एक जनवरी को सूचना मिली थी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की कटी हुई लाश मिली है। घटनास्थल के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला, जिससे पता चला कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर घसीटकर ट्रेन से कटने की झूठी घटना दर्शाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया सेल की


मदद से फोटो प्रसारित किया।  जिससे वादी रामरतन पुत्र लालाराम निवासी चैसड़ थाना बिसंडा जनपद बांदा ने मृतक की पहचान अपने पुत्र रामकृष्ण के रूप में की। वादी ने शक जाहिर किया कि हत्या में उसके परिवार के परिचित विनोद यादव व बहू सुनैना का हाथ हो सकता है, क्योंकि विनोद का उनके घर आना-जाना था। इस आधार पर थाना भरतकूप में विनोद यादव व सुनैना के विरुद्ध धारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।  आज आठ जनवरी  को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद यादव एक महिला के साथ मोटरसाइकिल से रसिन बांध की ओर जा रहा है। इस पर एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना भरतकूप पुलिस ने बदौसा रोड के बघेलाबारी तिराहे पर घेराबंदी करं गिरफ्तार कर लिया। विनोद ने पूछताछ में नाम विनोद यादव पुत्र भगवानदीन यादव निवासी उदयपुर नकटापुरवा थाना बदौसा जनपद बांदा बताया। तलाशी में विनोद के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से एक मृतक रामकृष्ण का था।  गिरफ्तार महिला सुनैना की तलाशी महिला सिपाही ने ली, जिसमें उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच में पाया गया कि घटना के समय सुनैना विनोद के संपर्क में थी। मोटरसाइकिल (यूपी 90 वाई 6453) बिना वैध कागजात के पाई गई, जिसे सीज कर लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद सुनैना ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की। टीम में एसओजी प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी, थाना प्रभारी भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह, दारोगा. अभिषेक सिंह, सिपाही नरेंद्र सिंह एवं एहसान अली शामिल थे।

इश्क धोखा व कत्लः रेलवे ट्रैक पर खत्म हुई खौफनाक कहानी

चित्रकूट। पति-पत्नी व प्रेमी के खतरनाक प्रेम त्रिकोण ने एक निर्दोष की जान ले ली। प्रेमिका सुनैना ने प्रेमी विनोद यादव के साथ मिलकर पति रामकृष्ण की हत्या का खौफनाक प्लान बनाया। प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की चाहत में सुनैना ने विनोद को साथ मिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। दो जनवरी को रेलवे ट्रैक पर मृतक रामकृष्ण की लाश बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रेमी विनोद ने रामकृष्ण को बहला-फुसलाकर रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर शराब पिलाई। जब रामकृष्ण नशे में धुत हो गया, तो विनोद ने पत्थर से सिर पर वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जहां ट्रेन की चपेट में आने से रामकृष्ण की दर्दनाक मौत हो गई।

हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देश में एसओजी व थाना भरतकूप पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी विनोद यादव और पत्नी सुनैना को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक बिना कागजात की मोटरसाइकिल बरामद की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages