डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया धरना, नारेबाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 3, 2025

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया धरना, नारेबाजी

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

बांदा, के एस दुबे । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चित्रकूटधाम मंडल ने एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद 24 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन अपर निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य चित्रकूट धाम मंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। बताया कि फार्मासिस्ट समुदाय ने पद नाम परिवर्तित किए जाने, औषधी का नक्शा लिखने का अधिकार दिए जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किए जाने समेत संवर्ग की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। इसमें उपस्थित फार्मासिस्ट समुदाय ने

अपर निदेशक को ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन पदाधिकारी

इस बात पर रोष व्यक्त किया। कहा कि शासन एवं महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लंबे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है। इस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे फार्मासिस्ट समुदाय ने यह निर्णय लिया है कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 24 सूत्रीय मांग पत्र पर यदि सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश निर्गत नहीं किए जाते हैं, तो जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के समस्त अधिकारी कर्मचारी प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आंदोलनरत रहेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमाकांत गर्ग, सचिव अजय कुमार शिवहरे, जितेंद्र सिंह चौहान, विकास सिंह गौतम, शाहिद एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages