लेखपाल ने सीएचसी समेत कई स्थानों पर जलवाए अलाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 16, 2025

लेखपाल ने सीएचसी समेत कई स्थानों पर जलवाए अलाव

लेखपाल की पहल से मुसाफिरों और तीमारदारों को राहत

जसपुरा, के एस दुबे । कड़ाके की सर्दी में जहां ठिठुरते मुसाफिरों और तीमारदारों के लिए ठंड से बचने के उपाय कम पड़ रहे हैं, वहीं कस्बा जसपुरा तिराहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेखपाल शिवनरेश जसपुरा ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कस्बा जसपुरा में अलाव दो जगह जलवाकर लोगों को ठंड से राहत देने का नेक कार्य किया है। अलाव के आसपास बैठकर ठंड से राहत पाने वालों में डगरोही, मुसाफिर और अस्पताल में आए तीमारदार शामिल हैं। अलाव की गर्मी में सुकून पाते हुए भूरेलाल सिंह और दुष्यंत सिंह, डॉ. देवपाल सिंह ने बताया, "लेखपाल साहब की इस पहल से हमें बड़ी राहत मिली है। कड़ाके की ठंड में इस

अलाव से बदन सेंककर ठंड से बचाव करते लोग।

तरह की व्यवस्था हर जगह होनी चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जलता यह अलाव न केवल जरूरतमंदों को गर्मी का एहसास दे रहा है, बल्कि आपसी मेलजोल और संवाद का भी केंद्र बन गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर अन्य स्थानों पर भी इस तरह की पहल हो, तो ठंड के कहर से गरीब और बेसहारा लोगों को काफी राहत मिलेगी। लेखपाल शिवनरेश ने कहा, "यह हमारा कर्तव्य है कि सर्दी में किसी को परेशानी न हो। यह अलाव जरूरतमंदों के लिए जलाया गया है और आगे भी इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। इस छोटी सी पहल ने जसपुरा के लोगों के दिलों में बड़ी जगह बना ली है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages