पुण्यतिथि पर जनता दल युनाइटेड पदाधिकारियों ने उनके योगदान को किया याद
बांदा, के एस दुबे । जनता दल युनाइटेड पदाधिकारियों ने अशोक स्तंभ तले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को पुण्यतिथि पर नमन किया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शास्त्री के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने शास्त्री जी के आदर्शों और उनके योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने अपने जीवन
पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मौजूद जदयू पदाधिकारी। |
में सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की। उनका जीवन हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर जिला युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंह, नरैनी ब्लॉक अध्यक्ष लालू सिंह, और प्रमुख समाजसेवियों में नवीन वर्मा, विष्णु वर्मा, भैया राम, जितेंद्र सिंह खंगार, बलराम यादव, राहुल द्विवेदी, और रजनी द्विवेदी समेत दो दर्जन से अधिक जेडीयू कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment