पेशाब की थैली के कैंसर रोग के लिए अब दिल्ली, मुम्बई जाने की जरूरत नहीं
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड स्थित श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल में संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से आए डा. हिमांशु राज (यूरो सर्जन) ने मूत्र एवं गुर्दा रोग से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का दुरबीन विधि से सफल इलाज व आपरेशन किया। हास्पिटल के संस्थापक एवं पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने बताया कि हास्पिटल में प्रत्येक सोमवार व बुधवार को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक डा. हिमांशु राज द्वारा मरीज देखे जाते हैं। जिसका लाभ अब तक बहुत से मरीज उठा चुके हैं। डा. हिमांशु राज ने बात करते हुए
मरीजों का परीक्षण करते पीजीआई लखनऊ के डा. हिमांशु राज। |
बताया कि पेशाब की थैली का कैंसर जैसे रोगों के इलाज के लिए अब दिल्ली, मुम्बई व लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। गुर्दे से संबंधित सभी बीमारियों एवं सभी प्रकार की पथरी, यूरेटर एवं ब्लाडर स्टोन का सफल इलाज किया जाता है। सारे आपरेशन दुरबीन विधि से किए जाते हैं। इस अवसर पर डा. जवाहर लाल, डा. प्रतीक सिंह पटेल के अलावा हास्पिटल का समस्त स्फाट व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment