प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए 132 छात्र-छात्राएं, पांच गैरहाजिर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए 132 छात्र-छात्राएं, पांच गैरहाजिर

सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ परीक्षा का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर में रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ। पहली पाली की परीक्षा की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। संकुल से आए परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह परीक्षा बिंदकी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह की देखरेख में संपन्न हुई।परीक्षा के दौरान संकुल प्रमुख व बांदा के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता पूरी तरह से परीक्षा को सुचारु रूप से कराया। यह परीक्षा विद्या

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी।

भारती की प्रात योजना के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश के सभी संकुलो में आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 137 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 132 परीक्षार्थी ने इम्तिहान दिया। जबकि पांच परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा का परिणाम विद्या भारती के पोर्टल पर मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages