गजनी गांव में 13 जनवरी से शुरू हुआ था टूर्नामेंट, गुरुवार को खेला गया फाइनल मैच
विजेता टीम को 16 और उप विजेता टीम को सात हजार रुपये का नगद इनाम मिला
पैलानी, के एस दुबे । ग्राम पंचायत गजनी में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को गुगौली और मदनपुर टीम के बीच खेला गया। गुगौली टीम को 141 रनों से हराकर मदनपुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 16 हजार और उप विजेता टीम को सात हजार रुपये का ईनाम दिया गया। गजनी ग्राम प्रधान शिवगुनी यादव ने 13 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू कराया था। गुरुवार को फाइनल मैच में गुगौली और मदनपुर टीम के बीच मैच खेला गया।समाजसेवी शिवकरण यादव उर्फ राजू यादव ने टॉस कराया। सादीमदनपुर टीम के कप्तान कामरान अकमल ने टॉस
विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देते समाजसेवी। |
जीना और पहले बल्लेबाजी की। मदनपुर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 268 रन बनाए। बल्लेबाज अब्दुल कादिर 20 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन, अनीस ने 24 गेंदों पर 49 रन, सलाउद्दीन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुगौली टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में कुल 123 रन ही बना सके। गुगौली टीम की तरफ से बल्लेबाज हैदर ने खेलते हुए 27 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह के 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका में परिहार व अश्वनी गुप्ता रहे। जबकि कमेंटेटर विजय शंकर प्रजापति, संतशरन वर्मा, स्कोरर दीपक कुमार व राजू यादव रहे।
No comments:
Post a Comment