आरआरसी सेंटरों का जल्द कराएं निर्माण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

आरआरसी सेंटरों का जल्द कराएं निर्माण : डीएम

मॉडल ग्राम पंचायतों समेत पंचायतों में कराए जाएं कार्य

गर्भवती महिलाओं की जांच में न की जाए लापरवाही

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कमासिन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाक में निरीक्षण के दोरान आरआरसी सेंटरों का शीघ्र निर्माण कराए जाने और मॉडल ग्राम पचायतों और सामान्य पंचायतों में कार्य कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास के बारे में भी जानकारी हासिल की। सीएचसी में निरीक्षण करते हुए डीएम ने चिकित्सकों से कहा कि गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जाए, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

सीएचसी में निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा

खण्ड विकास कार्यालय में निरीक्षण करते हुए मनरेगा सेल, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की जियो टैगिंग कार्य, पंचायतों में किये जा रहे कार्यों के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए माॅडल ग्राम पंचायतों सहित अन्य ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि से कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आरआरसी सेंटरों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा सोकपिट, हैण्डपम्प, तालाब, नाली, खड़न्जा, शौचालय आदि के कार्यों से संतृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के कार्यों के अन्तर्गत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने तथा फैमिली आईडी के कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन दो आंगनबाड़ी केन्द्र राघवपुर एवं तिलौसा को निर्माण कार्य डेढ़ माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम समूहों को लक्ष्य के अनुरूप गठन कर क्रेडिट लिंकेज कराये जाने व बैंको से समन्वय करने के निर्देश दिये। सभागार के टूटे शीशे को ठीक कराये जाने व पंचायत सहायकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी सहित एडीओ पंचायत व संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ब्लाक में निरीक्षण के दौरान अभिलेख चेक करतीं डीएम जे. रीभा

इसके बाद सीएचसी कमासिन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों व स्टाफ को ड्यूटी समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, पैथाॅलाजी कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, वाह्य रोग, पंजीकरण केन्द्र, आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण किया। कितनी गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, इस संबंध में रजिस्टर चेक किया। एचआरपी रजिस्टर को चेक करते हुए निर्देश दिये कि सभी का एमएचसी कार्ड बनाते हुए उनकी पूरी रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित की जाए। निरीक्षण के दौरान नर्स जया देवी, रंजीत गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने आरबीएसके टीमों द्वारा विद्यालय के बच्चों व आंगनबाडी के बच्चों का नियमित रूप से परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किये जाने तथा साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बच्चों का आशा व एएनएम के द्वारा टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बन्धी कार्य की समीक्षा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक समेत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

शिशिक्षु मेले का आयोजन 11 फरवरी को 11 फरवरी को

बांदा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि जिले के सभी राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए 11 फरवरी को शिशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिदिन आएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी जो अप्रैंटिस पोर्टल पर पंजीकृत हों, वह प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages