52वें प्रांतीय रामायण मेले समारोह के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 17, 2025

52वें प्रांतीय रामायण मेले समारोह के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रान्तीय रामायण मेला के 52वें वार्षिक समारोह की तैयारी के सम्बन्ध में सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने रामायण मेला के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिए। बैठक में रामायण मेला के अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय रामायण मेला 1973 से प्रारंभ हुआ था। जिसका उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल ने किया था। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्य को दर्शाते हुए वर्तमान स्थिति में पहुंचा है तथा इसको ऐसे ही भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित किया कि रामायण मेला में सभी विभाग अपने स्टाल लगाएंगे। कहा कि देश में बुंदेलखंड की एक विशेष पहचान है अतः मेले में बुंदेलखंड के कलाकारों को भी बुलाएं। पुलिस अधीक्षक से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि दवाओं के साथ स्टाफ की व्यवस्था 24 घंटे रहनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अनावश्यक लटक रहे तारों को सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को पूरे मेले में

52वें प्रांतीय रामायण मेले समारोह के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने एवं विद्युत बैकअप के रूप में जनरेटर रखने के निर्देश दिए। कहा कि अवैध किराया वसूली को रोकने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बेड़ी पुलिया एवं रामायण मेले के पास किराया सूची लगानाएं। जल संस्थान व जल निगम को मेले के आसपास पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रामायण मेला के अध्यक्ष से कहा कि समिति के 10-12 लोग को चिन्हित करते हुए समस्या होने पर वार्ता करें ताकि समस्या का निस्तारण कराया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, रामायण मेला के महामंत्री करुणाशंकर द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages