डीआईजी ने देहात कोतवाली, डीएम और एसपी ने तिंदवारी थाने में सुनीं समस्याएं
जिले के सभी थानों में शनिवार को आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीआईजी, डीएम और एसपी ने विभिन्न थानों में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 66 शिकायती पत्रों में 27 शिकायतों का निस्तारण हो सका। थाना समाधान दिवस में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सभी थानों में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह ने थाना कोतवाली देहात में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने तिंदवारी थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित टीमों को निर्देशित किया गया। जबकि अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना बिसंडा व बबेरू पर जनता की
![]() |
तिंदवारी थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम जे. रीभा व एसपी अंकुर अग्रवाल |
शिकायतों को सुना। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 27 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन करते हुए मामलों के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों ने दिए। इधर, बबेरू कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस एडीएम राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। इस दौरान 7 मामले आए। मौके पर तीन मामले का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम नमन मेहता, सीओ सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार मनोहर सिह, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment