शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा डालता है कृमि संक्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा डालता है कृमि संक्रमण

जसपुरा क्षेत्र में बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के मौके पर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में आने वाले गांवों के साथ ही कस्बे में 10 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एक से 18 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी, ताकि कृमि संक्रमण को रोका जा सके। जसपुरा के सीएचसी अधीक्षक डा. दीपक यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विशेष अभियान के तहत 1 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल टैबलेट दी जाएगी। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली (200 एमजी) पीसकर पानी में मिलाकर दी जाएगी। 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली (400 एमजी) पीसकर पानी में मिलाकर खिलाई

कलश में आगे बैंडबाजा बजाते चलते बाजदार।

जाएगी। 3 से 18 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली (400 एमजी) चबाकर खानी होगी। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। 1 से 3 वर्ष तक के छोटे बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाना जरूरी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर अवस्थी ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के पोषण स्तर को प्रभावित करता है और उनकी शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि में बाधा डालता है। इससे बचाव के लिए यह दवा बेहद जरूरी है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की दवा जरूर दिलवाएं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages