तेज रफ्तार का कहरः रोडवेज बस पुल से गिरी, चालक समेत 8 घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

तेज रफ्तार का कहरः रोडवेज बस पुल से गिरी, चालक समेत 8 घायल

रामनगर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज से आ रही जीरो रोड डिपो की रोडवेज बस झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा के पास बेकाबू होकर एक चार पहिया वाहन से टकरा गई व तेज रफ्तार में पुलिया से नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को

घायलों को देखते रैपुरा थानाध्यक्ष

आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल चालक प्रकाश बारायण (35) निवासी बांदा और प्रदीप यादव (30) निवासी अगरहौंडा, रैपुरा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मोहन यादव (36), कृष्णा (28), श्रवण कुमार (28), गंगाराम (40), उमाशंकर (40) और पंकज (24) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी श्याम
 क्षतिग्रस्त बस

प्रताप पटेल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, राजापुर क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार व नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages