अधिनियम संशोधन पर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

अधिनियम संशोधन पर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा में अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन को लेकर बार एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील परिसर विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी को सौंपकर बिल को वापस लेने की मांग की। बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन अधिवक्ता हितों के विपरीत है। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर

अतर्रा में विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता।

सरकार से मांग किया कि प्रस्तावित अधिनियम को तत्काल वापस लिया जाए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बिल के विरोध में रोष प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन न्याय व्यवस्था को प्रभावित करेगा और अधिवक्ताओं के अधिकारों पर आघात करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अधिवक्ता हितों की अनदेखी की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांदा मुख्यालय में भी बार संघ पदाधिकारियों ने अधिवक्ता अधिनियम संशोधन पर नाराजगी जाहिर की। बार संघ अध्यक्ष द्वारिकेश मंडेलाए महासचिव मनोज निगम समेत अधिवक्ताओं ने विरोध किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages