विद्यालयों में धूमधाम से मनाया बसंती पंचमी का त्योहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

विद्यालयों में धूमधाम से मनाया बसंती पंचमी का त्योहार

मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर किया हवन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक व गुरुजनों के साथ छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का विधिवत पूजा अर्चना की गई। सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज शिवपुरम में अध्यापकों एवं सभी बच्चों ने मां शारदे का पूजन पुष्प अर्पण व हवन करके किया। विद्यालय में एलकेजी से पांच जी तक के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह व व्यवस्था प्रमुख सक्षम द्वारा लेखन सामग्री वितरित की गई तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भूपेंद्र, भुवन, श्रीकृष्ण, देवेश, प्रवीण, अमित, वंदना सिंह, सागरिका  एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसी तरह सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में बसंत उत्सव पर प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन करके मां भारती से विमल मति की याचना की। इसी क्रम में जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर में सरस्वती पूजन हुआ। प्रबंधक अजय प्रताप सिंह व अध्यक्ष शिवपाल पांडेय ने पूजा-अर्चना की।

बसंत पंचमी के पर्व पर विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों का दृश्य।

इसी तरह राम लखन आदर्श विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज में भी बसन्त उत्सव मनाया गया। सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर में बसंत उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों ने या देवी सर्वभूतेष बुद्धि रूपेण संस्थिता का मंत्र से मानस सरस्वती चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। प्रबंधक राकेश त्रिवेदी व प्रधानाचार्य मोहित कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सांई सिटी इंटर कालेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर सांई विहार जयरामनगर में भी बसत पंचमी का पर्व मनाया गया। प्रबंधक पवन कुमार गौर, निदेशक रेखा सिंह गौर द्वारा हवन पूजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, संजय सिंह, रेखा श्रीवास्तव, रणवीर सिंह, चंद्र प्रकाश, अतुल कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages