बड़े भाई की हत्या से आहत भाई ने खुद को मारी गोली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

बड़े भाई की हत्या से आहत भाई ने खुद को मारी गोली

घायल श्याम कानपुर रेफर, दो-दो घटनाओं से मचा कोहराम

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद  । जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर सेमौरी गांव में पानी लगाए युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जब परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मृतक के छोटे भाई ने घर के अंदर जाकर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। दो-दो घटनाओं से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पर मौके में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र सहित पुलिस बल मौजूद रहा। घायल को कानपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में रविवार की रात खेतों पर पानी लगाने गए लगभग 32 वर्षीय युवक उदय प्रताप सिंह उर्फ राम सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। रात लगभग सवा बारह बजे पिता वीरेंद्र सिंह ने फोन मिलाया तो कोई आवाज नहीं आई। युवक घर से खाना खाकर साढ़े दस बजे गांव के ही अनुज के इंजन पर खेतों में पानी लगाने गया था। वहीं पर युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। परिवार के लोग नलकूप गए तो देखा कि उदय प्रताप का शव पड़ा हुआ। शव देखते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार युवक की अन्यत्र हत्या कर नलकूप में रखी चारपाई पर शव को लिटा दिया गया। हत्या की घटना में एक नया मोड़ सुबह आ गया जब भाई की हत्या से आहत छोटे भाई 30 वर्षीय श्याम सिंह ने घर के अंदर लाइसेंसी दो नाली बंदूक से पेट में खुद को गोली मार ली। घर के बाहर शोकाकुल परिवार के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो अंदर गए और श्याम को घायल देख चीख-पुकार मच गई। घायलावस्था में उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले गए। जहां से फतेहपुर और फतेहपुर के बाद हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया। खुद को गोली मारने से पहले श्याम सिंह ने भाई की हत्या के संदर्भ में सुल्तानपुर घोष पुलिस को तहरीर दी थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय, थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने मौके का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

घटनास्थल का निरीक्षण करते एएसपी विजय शंकर मिश्र।

जल्द होगा खुलासा : एएसपी

खागा, फतेहपुर। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शीघ्र खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या का सफल अनावरण किया जाएगा। ग्रामीणों के बीच जारी तरह-तरह की चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages