ईद व होली मिलन समारोह को लेकर की चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

ईद व होली मिलन समारोह को लेकर की चर्चा

अगली बैठक में तिथि व स्थान का होगा चयन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की बैठक में ईद व होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में तिथि व स्थान निश्चित किया जाएगा। इसके अलवा समारोह की अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। शहर के कलक्टरगंज स्थित एक होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से ईद व होली मिलन

बैठक में भाग लेते प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व अन्य।

समारोह मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम एक साथ सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होने बताया कि अगली बैठक में तिथि व स्थान भी चयनित कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि ईद व होली मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा। सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, प्राइवेट बस एसोशिएशन अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, राज कुमार मिश्रा, वीरेंद्र साहू, इमरान खान, वरिंदर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, अरविंद गुप्ता, अकरम, विवेक श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages