फाइलेरिया उन्मूलन अभियानः घर-घर जाकर दी जा रही दवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

फाइलेरिया उन्मूलन अभियानः घर-घर जाकर दी जा रही दवा

हजारों लोगों ने किया सेवन  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर एमडीए 2025 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के में ब्लॉक मऊ व रामनगर में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करा रही हैं। सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक रामनगर में 115 व मऊ में 154 टीमें इस अभियान में जुटी हैं। इन टीमों के कार्यों की प्रभावी निगरानी के लिए 49 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी डॉ जी.आर. रतमेले ने बताया कि अब

 फाइलेरिया की दवा वितरित करती टीम

तक ब्लॉक रामनगर की कुल 1,05,223 की जनसंख्या में से 55,945 व ब्लॉक मऊ की 1,61,339 की जनसंख्या में से 86,544 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जा चुकी है। अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में जाकर सतत मॉनीटरिंग की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages