प्रत्येक लाभार्थी को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का दिलाएंगे लाभ : लोहारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

प्रत्येक लाभार्थी को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का दिलाएंगे लाभ : लोहारी

भिटौरा ब्लाक परिसर में जिला पंचायत सदस्य ने लगवाया कैंप 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने भिटौरा ब्लाक परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क सहायता उपकरण कैंप का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शिरकत करके अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। कैंप के दौरान ब्लाक के लगभग दो सौ वरिष्ठ एवं दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जिसमें जमरावां, भिटौरा गांव के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो व्यक्ति चिन्हित किए गए। कैंप में जिला पंचायत सदस्य श्री लोहारी ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए कैंप का

भिटौरा ब्लाक में लगे कैंप में मंचासीन जिला पंचायत सदस्य।

आयोजन किया गया है। जिसमें 62 वरिष्ठ एवं 85 दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। सभी वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के चेहरों पर रजिस्ट्रेशन के बाद खुशी साफ दिखाई दी। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति छूट गया हो तो वह पांच मार्च को पुनः तहसील प्रांगण में लगने वाले कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस मौके पर एलिम्को के डा0 हरिशंकर, डा. अमित कुमार, आकाश, विकास वर्मा, कार्यालय प्रभारी किशन सिंह, महेश तिवारी, नीरज आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages