दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेच, जीता इनाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेच, जीता इनाम

कस्बे के कहमानी माता शक्ति पीठ में आयोजित हुआ मेला व दंगल

बदौसा, के एस दुबे । कस्बे के कहमानी माता शक्ति पीठ में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला में भारी भीड़ उमड़ी व दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आस-पास व दूर-दराज से आये हुए पहलवानों की एक दर्जन जोड़ियों द्वारा बेहतरीन कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों से तारीफ़ में तालियां बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल व विशिष्ट अतिथि भारतीय उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार राज व जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू, विवेक बिंदु तिवारी जिलाउपाध्यक्ष्य समाजवादी पार्टी बांदा, सुभाष पटेल थानाध्यक्ष बदौसा ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्तियों कराई। अखाड़े में

दगल में कुश्ती लड़ते पहलवान।

प्रमुख कुश्ती मुकाबले में हुकुम सिंह (हमीरपुर) ने सोनीपत के गोलू पहलवान को चित्त कर अपनी जीत दर्ज की दूसरे अहम मुकाबले में प्रयागराज के अरविंद तिवारी व टुंडला ( फिरोजाबाद) के राहुल यादव के बीच जोरदार व रोमांचक कुश्ती अंततः बराबरी में रही।वहीं महिला पहलवानों में कोमल पहलवान करनाल (हरियाणा) व पूनम पहलवान इटावा के बीच कुश्ती बराबरी में छूटी। इस मौके पर आयोजक भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बदौसा संरक्षक आनन्द स्वरूप गौतम शिवप्रसाद उर्फ शिवा, नगर अध्यक्ष विजय यादव, धर्मेंद्र सिंह, रामजस निषाद, सन्तोष कुशवाहा, शाहनवाज़ खान शानू, बीडीसी सदस्य रज्जू वर्मा, इरफ़ान खान, कन्हैया श्रीवास्तव, अवध पटेल सहित तमाम पदाधिकारी व सहयोगी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages