शिव-पार्वती कथा का किया बखान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

शिव-पार्वती कथा का किया बखान

नरैनी, के एस दुबे । गुढा कलां हनुमान मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा में राजस्थान अलवर से आए शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू छठवें दिन मंगलवार को शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि शिव पार्वती विवाह का प्रमुख कारण है शिव पुत्र कार्तिकेय द्वारा तारकासुर दैत्य का वध। छठवें दिन की आज कथा सुनने वालों में कथा के मुख्य यजमान बरछा निवासी बाबू सिंह

कथा बखान करते कथावाचक संत कमलदास।

धर्मपत्नी विद्या. ज्ञानसिंह पत्नी लक्ष्मी. गुढा कलां हनुमान मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार सिंह कोषाध्यक्ष अशोक राजपूत. राजा वेटा सिंह. मंदिर पुजारी चंद्रशेखर दुबे.वीनूसिंह चौहान. रणविजय सिंह चौहान. गुढा कलां हनुमान मंदिर के भण्डारी श्याम दास.राजा बडगईंया. रामनरेश यादव. रमेश सोनी. बरछा पुलिस चौकी प्रभारी केपी सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages