मेगा चिकित्सा कैंप में मरीजों को मिला उपचार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

मेगा चिकित्सा कैंप में मरीजों को मिला उपचार

शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित किया गया कैंप

बांदा, के एस दुबे । शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नरैनी रोड का एक वर्ष पूरा होने पर मेगा चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कैंप का शुभारंभ फीता काटकर किया। कैंप में पांच सैकड़ा से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। डॉण् संगीता ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि हमेशा सेवा और स्वास्थ्य प्राथमिकता रही है। प्रतिदिन हमें नित निज आयामों के साथ उर्जा प्रदान करता है। इस मेडिकल शिविर में डॉण् संगीता सिंह ने लगभग 500 मरीजों का स्वयं उपचार किया। इसके अलावा अन्य चिकित्सकों ने भी मरीजों का उपचार करते हुए चिकित्सीय सलाह दी। मरीज देखे शिशु एवं बाल्य रोग विशेषग्य डॉ शेफाली एवं डॉण् दीपिका के

अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार का स्वागत करतीं डॉ. संगीता

द्वारा 150 मरीज देखे गए। सर्जरी विभाग से डॉ संजय कुमार द्वारा 150 मरीज देखे गए इस सफल मेगा कैंप में औसतन लगभग 1000 मरीज का उपचार किया गया जिसमे सभी प्रकार की दवाईयां निःशुल्क मरीज को दी गई और सभी प्रकार के मरीजो की जांचो में 50ः का डिस्काउंट के साथ सबका इलाज किया गया। स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बड़े बुजुर्गो का सभी प्रकार का इलाज निःशुल्क किया गया। शिवकृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अरुणेश सिंह से हॉस्पिटल व मरीजो से सम्बंधित बातो में उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड हमेशा सरकारी
अस्पताल परिसर में आयोजित मेगा चिकित्सा कैंप में मौजूद मरीज व अन्य।

व्यस्थाओ से दूर रहता थाए वह अपनी मात्रभूमि में जन्मा यहां के लोगों के लिए हमेशा मन में एक विचार आता था कि अपनी मातृभूमि के लिए मुझे कुछ करना है अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर मै एक सफ़र पर निकला। समय समय पर इस तरह के निःशुल्क कैंप का आयोजन हाते रहेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages