आरक्षण को निजीकरण के तहत किया जा रहा खत्म
नरैनी, के एस दुबे । सपाइयों ने बैठक के दौरान रणनीति बनाई और पीडीए को जन.जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार पीडीए पंचायत अर्थात पिछड़ाए दलितए आदिवासीए बौद्धए मुस्लिमए अल्पसंख्यक आदि समुदाय के लोगों को जनसंख्या के अनुपात में उचित भागीदारी न मिलनाएआरक्षण को निजीकरण के तहत खत्म करनाए सरकारी सेक्टर व प्राइवेट सेक्टर में वंचित समाज
![]() |
मासिक बैठक को संबोधित करतीं महिला पदाधिकारी। |
के लोगों को अधिकारों से निरंतर वंचित करना आदि जैसी दमनकारी नीतियों पर चर्चा हुईं। भारतीय संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के अपमान व उनके द्वारा बनाए गए संविधान कमजोर व खत्म करने की साजिश सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके उपरांत जाति जनगणना कराए जाने को लेकर चर्चा की गई। पीडीए को जन.जन तक पहुंचाने का आवाहन किया गया। बैठक में सगीर प्रधान विधान सभा क्षेत्र महासचिवए सुमन दिवाकर सदस्य निगरानी समिति ए मौसमी कोटार्यए भरतलाल दिवाकरए अनीस अहमद नगर अध्यक्षए दिनेश त्रिपाठीए हनीफ अहमदए मनोज यादवए राजेंद्र यादवए लालू यादवए नत्थू पालए मोहम्मद शाकिर सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment