समारोह के बीच इंटर के छात्रों को दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

समारोह के बीच इंटर के छात्रों को दी विदाई

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड स्थित सेंट जेवियर हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आशीर्वाद समारोह के रूप में मनाया गया। प्रबंधक नितीश कुमार एवं प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र अक्षय कुमार को मास्टर जेवियर एवं छात्रा आन्या गुप्ता को मिस जेवियर चुना गया।  छात्र युवराज सिंह को मास्टर फेयरवेल व छात्रा दीक्षा पटेल को मिस फेयरवेल चुना गया। प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह अपने साथ विद्यालय के नाम के साथ-साथ सुखद यादों एवं अनुभव को लेकर जा रहे हैं। प्रबंधक ने कहा कि सफलता केवल परीक्षा के अंकों से नहीं मापी जाती बल्कि यह आपके प्रयास अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है। प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने

समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इनमें से ऐसे कई छात्र-छात्रा होंगे जिनको जाने अनजाने में दंडित किया गया होगा लेकिन कभी भी कोई शिक्षक किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करता है। एक शिक्षक सदैव अपने शिष्य के भविष्य के विषय में चिंतन एवं मनन करता रहता है कि उसे किस प्रकार की अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि वह अपने जीवन में सफल हो सके और अपने विद्यालय परिवार, अपने शहर एवं देश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मनोरंजन प्रसाद, अविनाश कुमार मौर्य विनीता सिंह, शालिनी अग्रहरि के साथ-साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages