डिस्ट्रिक्ट बार के कार्यों को लेकर पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

डिस्ट्रिक्ट बार के कार्यों को लेकर पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर बार अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वागीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बार एसेसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर जहां नाराजगी का इजहार किया गया वहीं समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन बार अध्यक्ष को सौंपा। जिसमें सभी मांगों को लेकर शीघ्र निस्तारण किए जाने की आवाज उठाई। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सांसद निधि से निर्मित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार के बरामदे में अनाधिकृत रूप से कुछ अधिवक्ताओं ने लोहे की जालियां लगाकर कब्जा कर लिया है। उसे हटाए जाने के लिए आम सभा की बैठक की गई थी। अधिवक्ताओं के पारित किए गए विचारों के विपरीत अध्यक्ष ने निर्णय देकर कब्जा किए जाने हेतु प्रोत्साहित किये जाने का कार्य अत्यंत निन्दनीय है। अनाधिकृत कब्जे को तत्काल हटवाया जाए। अधिवक्ता श्याम बाबू गुप्ता व पूर्व महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह को कचेहरी परिसर में पुलिस बुलाकर अपमानित

बार अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।

किए जाने का कार्य भी अत्यंत निन्दनीय है। यह दोबारा भविष्य में नहीं होना चाहिए। बार द्वारा विक्रय किए जा रहे वकालतनामे व अन्य आय-व्यय का विवरण/ हिसाब लगभग दो माह समय व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो आम सभा के समक्ष और न ही कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किए। पूर्व कार्यकारिणी की भांति बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्तारों से एसोसिएशन के बायलाज के अनुरूप बैंक में ही खाता खोला गया है। विक्रय किए जा रहे वकालतनामों के विवरण को प्रत्येक दिन विक्रय रजिस्टर की फोटोग्राफ बार सोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में डाली जाए। जिससे पारदर्शी रूप से आय की जानकारी प्रत्येक अधिवक्ता को हो सके। इस मौके पर कंचन सिंह, अनुज कुमार, रजत सैनी, महेश कुमार, अंकुश तिवारी, रचदीपा श्रीवास्तव, रायजादा अभिषेक राज, देव प्रकाश उमराव, स्वजिल सिंह, पारस मौर्य, अजय सिंह पटेल, रामनाथ मौर्य, राघवेन्द्र सिंह चौहान, माया गौतम भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages