चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कर्वी में निर्माणाधीन उपनिबंधक कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की धीमी गति पर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैनपावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं व निर्धारित समय सीमा के
![]() |
उपनिबंधक कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम |
भीतर इसे पूरा करें। स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा’’ और लापरवाही मिलने पर संबंधित एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एआईजी स्टांप राम सुंदर सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment