बीस मार्च को रेलवे स्टेशन सतनरैनी में होगी विशाल किसान पंचायत
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बीस मार्च को रेलवे स्टेशन सतनरैनी में विशाल किसान पंचायत करके रेलवे ट्रैक जाम किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने शिरकत की। बैठक में किसानों ने बताया कि अन्ना जानवरों से वह बेहद परेशान हैं। उनकी फसलों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जिले का किसान अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि बिजली, पानी सहित अन्ना जानवरों के प्रमुख समस्या है। यदि जल्द ही इस पर सुधार न हुआ तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश हो जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीस
![]() |
बैठक में भाग लेते राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान। |
मार्च को रेलवे स्टेशन सतनरैनी में विशाल किसान पंचायत का आयोजन करके रेलवे ट्रैक भी जाम किया जाएगा। साथ ही सभी किसानों ने बताया कि जनपद के थानों में किसानों की समस्या को सुना नहीं जा रहा है। पुलिस उत्पीड़न हो रहा है। पंचायत में पुलिस के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, छोटे सिंह, डा. लल्लन, दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिंह भदौरिया, बब्लू सिंह, गुलाब सिंह यादव, सोनू सिंह, सोनू सिंह, उमेश सिंह परमाल, अंगद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मो. आजम, रज्जन सिंह, संदीप चौहान, अजय सिंह, सर्वेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, रतीभान सिंह, बाबा रामाधार, बवंडर सिंह, मो. उमर, दिनेश सिंह गौतम, मो. मुश्ताक, नरसिंह यादव, कफील प्रधान गौंती, सुनील गौतम आदि रहे।
No comments:
Post a Comment