कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू

पहले दिन की कथा सुनकर भक्तगण हुए मंत्रमुग्ध

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जयरामनगर जोनिहा बस स्टॉप के पास श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन संस्कार जागरण मंच द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें आचार्य देवेश पांडेय जी महाराज चित्रकूट धाम वाले द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान किया जाएगा। कथा स्थल जयरामनगर से 101 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते बच्चे, महिलाएं, पुरुष जोनिहा चौराहा होते हुए इलाके के पांच मंदिरों में होकर कलश यात्रा वापस कथा

श्रीमद भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकालती महिलाएं।

स्थल पर पहुंची। दोपहर एक बजे से पांच बजे तक पहले दिन आचार्य देवेश पांडे द्वारा कथा सुनाई गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों ने पहुंचकर कथा का रसपान किया और मंत्रमुग्ध हो गए। कथा के समापन अवसर पर 19 फरवरी को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर रामानुज, रेशम, नीतू मिश्रा, आतिश पटेल, अनीता मिश्रा, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, महेश सिंह, प्रवेश सिंह, अंशु मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, सोनू मिश्रा, नीता सिंह, प्रीती सिंह, सतीश शुक्ला, धीरज मिश्रा, अनित देवी, सहित मोहल्ले की सभी महिलाएं और बच्चे तथा सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages