संतों से हम सबको प्रेरणा लेने की आवश्यकता
फतेहपुर, मो. शमशाद । संत शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया। जिसमें राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सबसे पहले संत रविदास जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर एवं आरती के साथ की गई। इसके बाद वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संत का जीवन सबकी भलाई के लिए होता हे। संतों से हम सबको प्रेरणा लेने की
![]() |
संत रविदास के चित्र पर फूल-माला अर्पित करते लोग। |
जरूरत है। संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रामसुहावन चौधरी ने दोहा के माध्यम से कहा ऐसा चाहू राज मैं मिले सभी को अन्न छोटे बड़े सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न। कहा कि अपने-अपने घरों में आज के दिन दीप जलाकर प्रकाश उत्सव मनाया जाए। इस मौके पर बाल्मीकि समाज के चौधरी भक्तदास, डा. संधरतन भंते, आचार्य गायत्री बौद्धाचार्य, सुरेश चन्द्र, सोहनलाल गौतम, नीरज कुमार बाल्मीकि, संजय कुमार जौहरी, कुलदीप सिंह, भक्तदास, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment