दौड़ में वैष्णवी प्रथम, दीपांशु द्वितीय और संतोष तीसरे स्थान पर रही
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को पीएमश्री प्रथामिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि वह अपनी शिक्षा के साथ खेलकूद अथवा अपनी रूचि के अनुसार एक हाॅबी अवश्य सीखें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेहनत के साथ प्रतिभाग किया
![]() |
प्रतियोगिता में शामिल बच्चे। |
है। उन्होंने कहा कि देश एवं नेशनल स्तर पर बडे मेडल प्राप्त करने के लिए बच्चे मेहनत के साथ निरन्तर प्रयास करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पढाई को पूरे रूचि, मेहनत एवं लगन से करें और सफलता प्राप्त करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में आठ विकास खण्डों के 16 पीएमश्री विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उन्होंने विजयी प्रतिभागियों स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। पीएमश्री
![]() |
प्रतिभागी को पुरस्कृत करतीं डीएम जे. रीभा |
सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार पीएम श्री कम्पोजिट चैकीपुरवा विकास खण्ड जसपुरा के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। पीएमश्री विद्यालय महेन्द्रू की छात्रा वैष्णवी को दौड़ में प्रथम स्थान, द्वितीय दीपान्शू, तृतीय संतोषी को प्रदान किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment