सीएसजेएमयू के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत वार्षिक समारोह मिस्टिका महोत्सव का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 6, 2025

सीएसजेएमयू के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत वार्षिक समारोह मिस्टिका महोत्सव का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  सीएसजेएमयू स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को वार्षिक समारोह मिस्टिका का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ आयुर्वेदाचार्य डॉ.वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्यमी मनोज गुप्ता, निदेशक प्रो.सुधांशु पाण्ड्या, कुलसचिव अनिल कुमार यादव, प्रो. अंशु यादव, प्रो.नीरज सिंह, डॉ.अपर्णा कटियार, वारशी सिंह, डॉ. सुधांशु राय एवं डॉ.विवेक सचान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.वंदना पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रबंधन के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है और छात्र-छात्राओं में रचनात्मक सृजनात्मक एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अन्य के द्वारा लगाई गई स्टॉल एवं प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि सांस्कृतिक


और अकादमिक कार्यक्रमों का सामंजस्य विद्यार्थियों के जीवन में खुशियों का संचार करता है और तनाव में कमी लाता है। विशिष्ट अतिथि एम के यू लिमिटेड के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा आज उद्योग और अकादमिक का एक दूसरे से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है और इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार विद्यार्थी तैयार होने चाहिए। निदेशक प्रो.सुधांशु पाण्ड्या ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थी को बहुआयामी बनाएं । कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने इस तरह के कार्यक्रमों को अन्य विभागों में करने को भी प्रेरित किया। मुख्य संयोजक डॉ.वारशी सिंह ने बताया कि कानपुर के 10 से अधिक मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रो.अंशु यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तो वही प्रो नीरज सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित कियाl डॉ.सुधांशु राय ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है जो उनके विकास में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। संयोजक डॉ.अर्पणा कटियार ने बताया कि दिनांक 7 फरवरी को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। डॉ.विवेक सचान ने कहा कि काफी वर्षों के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l इस अवसर पर डॉ.चारु खान, डॉ.प्रभात द्विवेदी, डॉ.मृदुलेश सिंह, डॉ.सुधीर वर्मा, डॉ.सचिन शर्मा, डॉ .प्रशांत त्रिवेदी, डॉ.मनोज कुमार सहित विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages