रेहड़ी पटरी दुकानदार अपनी व्यथा लेकर पहुंचे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 6, 2025

रेहड़ी पटरी दुकानदार अपनी व्यथा लेकर पहुंचे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सड़क के किनारे बैठने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अन्यत्र विस्थापित होने हेतु आदेशित किया जा रहा है इस कारण कई दुकानदार जो अपनी रोजी-रोटी उन्हीं दुकानों से चला रहे हैं उनका व्यापार उजड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर आज दर्जनों की संख्या में रेहड़ी पटरी दुकानदार संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर संदीप सरावगी को अपनी व्यथा सुनाई। दुकानदारों से वार्तालाप के पश्चात डॉ० संदीप ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि रोजी-रोटी कमाने वाली है। दुकानदार दिन भर काम करके अपने


परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं उन्हें अन्यत्र विस्थापित करने से इनका रोजगार समाप्त हो जाएगा। जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोई ऐसा उपाय निकाले जिससे उनके रोजगार पर फर्क ना पड़े। अन्यथा की स्थिति में संघर्ष सेवा समिति द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाकर इन दुकानदारों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, महेंद्र रैकवार, सुशांत गुप्ता, मीना मसीह, वसंत गुप्ता, राजू सेन, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, राकेश अहिरवार ,मुन्ना मास्टर ,कमल मेहता, नीलू रैकवार, भावना रजक, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages