गोपालगंज पीएचसी में फाइलेरिया रोगियों को दिया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

गोपालगंज पीएचसी में फाइलेरिया रोगियों को दिया प्रशिक्षण

बचाव के तरीके बताकर किट का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । फाइलेरिया रोगियों का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण देने के लिए जनपद से ट्रेनर एवं. जिला मलेरिया अधिकारी कीर्ति रंजन गोपालगंज पहुंचे। जहां कार्यक्रम का संचालन कर रहे हिमांशु श्रीवास्तव से मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले से आये ट्रेनरों ने लगभग आधा सैकड़ा फाइलेरिया रोगियों को प्रशिक्षण दिया। बताया कि फाइलेरिया रोग से किस तरह बचाव किया जा सकता है। 

मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण करते अतिथि।

जिला मलेरिया अधिकारी कीर्ति रंजन ने बताया कि फाइलेरिया की बीमारी मानसून के मौसम में तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में ये जानकारी होनी चाहिए कि ये बीमारी क्यों और कैसे होती है। कहा कि मानसून के महीने में खासकर गांवों में और जहां जलभराव है। वहां अधिक फैलती है। फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है। इसमें शरीर के लटकते हुए अंगों में सूजन आ जाती है। हाथ, पैर, अण्डकोष, स्तन मोटे हो जाते हैं। फाइलेरिया से बचने के लिए मच्छरों से बचना होगा और इसके लिए मच्छरदानी लगाकर सोंये और घर के आस-पास पानी का भराव न होने दें। भरे हुए पानी में ही मच्छरों की उत्पत्ति होती है। अंत में फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को टब, मग, साबुन, टावेल, बाल्टी, एन्टी फंगल क्रीम का वितरण भी किया गया। सामग्री पाकर फाइलेरिया रोगियों के चेहरे खिल उठे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages