एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने साफ किया विद्यालय परिसर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने साफ किया विद्यालय परिसर

कार्यक्रम अधिकारी ने एनएसएस शिविर का महत्व बताया

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर को साफ किया। कार्यक्रम अधिकारी ने एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अतर्रा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2, 3, 4 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार चक्रवर्ती ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का अवसर

एनएसएस शिविर में शामिल छात्र-छात्राएं व कार्यक्रम अधिकारी।

प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र-छात्राएं सामाजिक सेवा कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनोद कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र अंशु, पारुल, आस्था, अंकित सेन, दीपेंद्र कुमार, चंदन के अलावा तमाम छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages