जिलाधिकारी से नाला निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग
फर्श में नहीं डाली जा रही गिट्टी सीमेंट, डस्ट का किया जा रहा इस्तेमाल
कमासिन, के एस दुबे । जिला पंचायत की ओर से स्वीकृत धनराशि के बाद नौ लाख 99 हजार रुपये से अंडौली गांव में ठेकेदार नाला का निर्माण करवा रहा है। पानी निकासी के लिए बनवाए जा रहे नाले के निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि नाला की गहराई बहुत कम है। इसके साथ ही फर्श पर गिट्टी और बालू का इस्तेमाल न करते हुए डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। नाराज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि 15वें वित्त आयोग से जिला पंचायत बांदा द्वारा स्वीकृत धनराशि से ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें मानक विहीन कार्य कराए जाने से ग्रामीणों ने कार्यों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की
![]() |
नाला निर्माण करते मजदूर। |
है। ग्राम पंचायत अंडौली में उक्त निर्माण कार्य के संबंध में महिला चंद्रावती सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदास वर्मा, सुरेंद्र यादव, राजगीर आदि ने बताया कि नाला निर्माण में घटिया मसाला का प्रयोग कर नाला निर्माण किया जा रहा है। पानी का बहाव बुढ़ौली गांव की ओर होना चाहिए लेकिन नाले की तलहटी ऊंची होने से पानी का बहाव अंडोली गांव की ओर ही है। नाला निर्माण की गहराई कम है। ग्रामीणों ने बताया कि अंडौली में जिला पंचायत से नाला निर्माण कार्य से गांव का पानी बाहर निकालने के लिए 20-1 का मसाला लगाया जा रहा है। फर्श में न तो गिट्टी और बालू के बजाय डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। इधर, ठेकेदार का कहना है कि मानक के अनुरूप ही नाला निर्माण कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment