हाईवे के जाम के साथ हांफ रहा शहर का ट्रैफिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

हाईवे के जाम के साथ हांफ रहा शहर का ट्रैफिक

बाहरी नंबरों के वाहनों की आवाजाही से शहर के सभी मार्गां पर बढ़ाई भीड़ 

फतेहपुर, मो. शमशाद । दिल्ली कोलकाता मार्ग के बीच में बसे जनपद से होते हुए प्रयागराज महाकुंभ आने जाने वाले वाहनों के बड़ी संख्या में शहर क्षेत्र की सड़कों से होकर गुजरने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। शहर की सभी सड़को पर जाम जैसी स्थिति या फिर वाहन रेंगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। मंगलवार को भी शहर की पुरानी जीटी रोड स्थित बाकरगंज सदर अस्पताल, ज्वालागंज, बस स्टॉप, बांदा सागर मार्ग, वर्मा चौराहा, अटल चौराहा, हरिहरगंज, देवीगंज, गाजीपुर चौराहा समेत प्रमुख मार्गों पर मोटरसाइकिल, कारें व ई रिक्शा की कतारों से जाम जैसी स्थित बन गयी। दिन भर वाहन रेंगते हुए नज़र आये। आमतौर पर नार्मल यातायात में जहां शहर के घनी आबादी को छोड़ दे तो अन्य मार्गां पर वाहन फर्राटा भरते हुए नज़र आते थे। महाकुंभ के अवसर पर हाईवे के जाम से बचने एवं आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए श्रद्धालुओं के वाहन शहर बाईपास मार्ग को छोड़कर

शहर के देवीगंज इलाके में वाहनों का लगा जाम।

शहर सीमा से होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करते हैं। शहर के मार्गां पर गुजरने के दौरान शहर के ट्रैफिक के साथ श्रद्धालुओं के वाहन शामिल होने से सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ दिखाई देती है। इसके अलावा शहर के रेस्टोरेंट व होटलों में भोजन व नाश्ते के लिए रुकने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सड़कों के किनारे फुटपाथ पर पार्किंग किये जाने से आम लोगों के अलावा स्कूल लाने ले जाने वाले वाहन भी फंसकर रेंगते हुए अपने गंतव्यों तक पहुँचते हैं हालांकि शहर के यातायात व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के लिये पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा प्रमुख चौराहों पर यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जुटने वाली अपार भीड़ के चलते जनपद से होकर प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे संख्या एनएच-2 पर वाहनों का भारी बोझ है। दिल्ली कोलकाता मार्ग के बीच से होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखण्ड, केरल, नागालैंड, समेत अन्य राज्यां के श्रद्धालु जनपद से होते हुए प्रयागराज को जाते है। ऐसे में वाहनों के भारी दबाव के चलते सड़को पर उमड़ने वाली वाहनों की भीड़ देखने को मिल रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages