पीएम-उषा मेरु योजना के तहत दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश झांसी बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का भविष्य: AI और ग्रीन बैंकिंग नवाचार"
इन्स्टिट्यूट ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड फाइनेंस, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी एवं वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, अमेरिका के संग आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग वित्तीय सेवाओं में कृत्रिम बुद्धिमान्सा और चुनौतियां पर चर्चा करना था। प्रक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. मारिया एमिलिया कैमार्गो, डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स, वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, अमेरिका की तथा ग्रीन बैंकिंग के विषय पर चर्चा किया गया। प्रोफेसर मुकेश पांडे, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी को , वीसीसी यूनिवर्सिटी टाइटन एक्सीलेंस इन रिसर्च एंड इनोवेशन अवार्ड, प्रोफेसर मारिया एमिलिया कैमार्गो, डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस, वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, यूएसए द्वारा प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अभूतपूर्व शोध, नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। "टाइटन" शब्द शिक्षा और अनुसंधान में महानता, प्रभाव और दूरदर्शी योगदान को दर्शाता है। यह सम्मान वेनी क्रिएटर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, यूएसए और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, भारत के बीच शैक्षणिक बंधन को मजबूत करेगा, जिससे वैश्विक सहयोग और परिवर्तनकारी शैक्षिक उन्नति को बढ़ावा मिलेगा ।
अमेरिका से आए हुई प्रोफेसर मारिया इमलिया, और ब्राज़ील के यूनीकेफ विश्वविद्यालय से आई हुई प्रोफेसर ब्रिटेज लूसिया सल्वाडोर द्वारा तकनीकी सत्रों को संबोधित किया गया । इस अवसर पर एक्सिस बैंक की डिप्टी मैनेजर अंजली मिश्रा, इड्यूलाइस साफ्टवेयर कम्पनी के निदेशक मिस्टर आर के सिंह, डॉ ज्योती मिश्रा, डॉ शिल्पा शर्मा, द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में AI के लाभ एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला गया ।
प्रो. जे.के. मेहता सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार ₹ 5000 / कुल ₹5000/
इस अवसर पर बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग द्वारा प्रो. जे.के. मेहता सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार:
1. प्रो. सबीना आर. बोदरा और डॉ. अंकिता जैस्मीन लाल वीरांगना लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रत्येक ₹ 5000 / प्रत्येक कुल ₹10,000/
2. प्रो. डॉ. बीट्रिज़ लूसिया साल्वाडोर बिज़ोटो, प्रो. मारिया एमिलिया कैमार्गो और संतोष कुमार सिंह
3. डा0 अमीषा माहुने
प्रो. श्रीराम अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रत्येक ₹ 5000 / प्रत्येक कुल ₹10,000/
4. अजय कुमार गौतम और प्रो. एनएमपी वर्मा को प्रदान किया गया
5. डा0 अमीषा माहुने मिस नम्रा खान एवं डा० शिशिर सिंह
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर सीबी सिंह ने ग्रीन बैंक और AI के परिदृश्य में सम्भावना और चुनौतियों सहित विषय की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. अर्थशास्त्र एवं वित्त के छात्र एवं छात्रों ने कत्थक, क्लासिकल डांस आदि की प्रस्तुति दीं। अपरान्ह 3:00 बजे से सांस्कृतिक एवं कला विनिमय कार्यक्रम, फाइन आर्ट्स विभाग एवं मीडिया लैब में "कला और सांस्कृतिक विनिमय" सत्र आयोजित किया गया। जिसमें फाइन आर्ट्स के छात्र एवं छात्रों द्वारा भारत के हर प्रदेश की ड्रेस पहन कर वहां की कला एवं संस्कृति से परिचय दिया। डा श्वेता पांडेय, फाइन आर्ट्स विभाग ने कार्यक्रम को आयोजित किया कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षकों- डॉ अतुल गोयल , डॉ संदीप , डॉ राधिका , डॉ शिल्पा, डॉ ज्योती मिश्रा, डॉ रजत, डॉ शिविका, डॉ गजाला, डॉ बबिता, डॉ नीरज, डॉ शिखा ,डॉ जूही , डॉ बबिता, डॉ ज्योती चंदेल, डॉ प्रियल, डॉ प्रियंका, डॉ यशोधरा, मौजूद रहे, कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर एवं बी बी त्रिपाठी , डॉ संतोष पांडेय, डॉ सुमिरन, डॉविशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ गजाला एवं डॉ शिखा सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ शंभुनाथ द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment