हुनरबाज़ क्लब ने ‘ओपन ग्राउंड, ओपन माइंड’ थीम के तहत बुंदेलखंड की धरोहर का किया भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

हुनरबाज़ क्लब ने ‘ओपन ग्राउंड, ओपन माइंड’ थीम के तहत बुंदेलखंड की धरोहर का किया भ्रमण

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हुनरबाज़ क्लब ने ‘ओपन ग्राउंड, ओपन माइंड’ थीम के अंतर्गत बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने गढ़कुंदर किले की बारीकियों को समझा और इसके ऐतिहासिक महत्व को जाना। साथ ही, छात्रों ने गढ़कुंदर में खंगार समाज की कुल देवी के मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इस यात्रा के दौरान कुछ छात्रों ने धरोहरों की वीडियोग्राफी की, तो कुछ


ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर ऐतिहासिक जानकारियां जुटाईं। भ्रमण के दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. कौशल त्रिपाठी ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। इस शैक्षणिक यात्रा में शोधार्थी भी शामिल हुए, जिन्होंने इन क्षेत्रों में रिसर्च गैप खोजने का प्रयास किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित कराना और उन्हें शोध के लिए प्रेरित करना था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages