चेयरमैन ने कार्यक्रम का फीता काटकर किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती में विभाग के मंशानुरूप भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर व माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अस्ती को जनपद का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बताया तथा कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने आसिया फारूकी द्वारा लिखी गई अस्ती की उड़ान भाग-2 पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने पत्रिका को बच्चों व शिक्षा जगत के लिए उपयोगी बताते हुए सराहना की। प्रधानाध्यापक आसिया फारूकी के प्रयासों, विद्यालय के प्रति समर्पण, विद्यालय परिवेश, पुस्तकालय व शिक्षा गुणवत्ता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतेन्द्र सिंह
![]() |
पत्रिका का विमोचन करते सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी। |
जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती व बीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने शिरकत की। बच्चों द्वारा स्वागत गीत, लघुनाटिका, नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन मो. साजिद व डायट प्रशिक्षुओं ने किया। इस दौरान अतिथियों ने राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षिका के प्रयासों से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगाई गई हुनर की पाठशाला में बनें उत्पादों का अवलोकन किया। महिलाओं को आगे बढ़ने और स्वावलंबी बनने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने महिलाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने की बात करते हुए शासन की योजनाओं से परिचित कराया जिससे वह अपने कार्य को और बेहतर तरीके से करके समाज में अपने आप को स्थापित कर सकें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पूर्व सभासद शम्सुनिशा व प्रधानाध्यापक आसिया फारूकी ने बच्चों व ऐंकर्स को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को यादगार व सफल बनाने में शिक्षक हरिओम, धर्मेंद्र अध्यक्ष प्रा.शि.सं. व अभिभावक जफ़र आलम, जुनैद व मो. इदरीश आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी केशव अग्निहोत्री, शिक्षक ओसामा, विकास, महेश समेत सैकड़ों ग्रामीण अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment