नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसी का सालाना चार दिवसीय उर्स शुरू
बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड पर स्थित दरगाह मिस्कीन शाह वारसी का सालाना चार दिवसीय उर्स शनिवार से शुरू हो गया। उर्स के दूसरे रविवार की सुबह ईदगाह रोड स्थित मददू वारसी के आवास में कव्वालियों की महफ़िल सजी और गागर जुलूस उठा। यह गागर जुलूस अलीगंज चौराहे के पास स्व. सगीर हुसैन के आवास पहुंचा, कुछ देर के लिये यहां भी कव्वालियों की महफ़िल सजाई गई। इसके बाद ये जुलूस गूलरनाका स्थित दरगाह के मतवाली निज़ामुद्दीन फारूकी के आवास पहुंचा। वहां खानकाही कव्वालियों की महफ़िल सजी जिसमे कव्वाल पार्टियों दिलबर ताज, वकील साबरी, शहज़ादे, अब्दुल हफ़ीज़, ने कलाम सुनाए ।।खानकाही कव्वालियों के बाद गागर जुलूस उठाया गया
उर्स के दौरान मौजूद अकीदतमंद। |
जो खानकाही कव्वालियों की धुनों के साथ अपने निर्धारित रास्ते से होता हुआ नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसीय की दरगाह पहुँचा इसके बाद दरगाह में रस्मे गागर अदा की गई। इस आयोजन में तमाम वारसी सिलसिले के मानने वालों के साथ साथ विशेष रूप से वारसीय एहराम पोश तग़य्युर शाह वारसी, बे नजीर शाह वारसी,फरीद शाह वारसी, कम्बर शाह वारसी, जलाल शाह वारसी, अजमल। शाह वारसी, इकबाल शाह वारसी, इमदाद शाह वारसी, गुड्डन बाबा,कल्लन शाह वारसी, मलामत शाह वारसीय, मस्तान शाह वारसी,दरगाह के मुतवल्ली निज़ामुद्दीन फारूकी, हसन वारसी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment