तालाबों से बाहर निकालेंगे कचरा, साफ होगी जलकुंभी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 2, 2025

तालाबों से बाहर निकालेंगे कचरा, साफ होगी जलकुंभी

नगर पंचायत ने शुरू किया साप्ताहिक स्वच्छता अभियान

बबेरू, के एस दुबे । नगर पंचायत द्वारा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कस्बे के तालाबों की सफाई की जाएगी। रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो सहित सफाई कर्मियो ने कस्बे के दो तालाबों की सफाई कराई। कस्बे के सुन्दर कुआ दिवाला के तालाब पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा विवेकानन्द गुप्ता व सभासद व सफाई कर्मियो द्वारा औगासी रोड रामजानकी मंदिर देवाला व रावण तालाब पर साफ सफाई व तालाब की

तालाब की सफाई में सहयोग करते नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्त।

जलकुम्भी निकालकर साफ सफाई की गई और तालाबो को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये यह अभियान चलाया गया। कस्बे की स्वच्छता का सदेश दिया और कस्बेवासियो से कस्बे को साफ स्वच्छ बनाने की अपील की। इस दौरान नगर पंचायत लिपिक दिनेश कुमार, कनिष्ठ लिपिक मुकेश, हरीओम, नवीन, ओमप्रकाश सफाई नायक छेदीलाल व नरेन्द्र अवस्थी, कामतापाल, संजय सिंह, श्यामजी मिश्रा, संजय गुप्ता, भालेंद्र गुप्ता के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages