एडवोकेट्स अमेन्डमेंट्स बिल का किया विरोध
बांदा, के एस दुबे । जिला बार संघ पदाधिकारियों ने एडवोकेट्स अमेन्डमेंटस बिल 2025 को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। इस बिल को वापस करने के लिए अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि परिषदों के सदस्यों और सुझाए गए संशोधन तुरंंत समाप्त किया जाए। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिकेश मंडेला, महासचिव मनोज निगम के अलावा बार संघ के अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।, इसी तरह बबेरू तहसील बार एसोसिएशन ने भी विरोध किया और एडवोकेट्स अमेन्डमेन्ट्स बिल 2025 को तुरन्त वापस लिये की मांग की। तहसील बार
![]() |
प्रदर्शन करते हुए बार संघ पदाधिकारी। |
एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब चन्द्र यादव व महासचिव सुनील पाण्डेय सहित अधिवक्ताओ द्वारा तहसील परिसर मे घरना प्रदर्शन करते हुये उपजिलाधिकारी नमन मेहता के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया। कहा कि अधिवक्ता व उनके परिवार के लिय एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्रावधान किया जाए, परिषदों में निर्वाचित सदस्यो के अतिरिक्त कोई समहित न किये जाने व उनके लोकतांत्रिक स्वरूप को यशावत रखा जाये परिषदों के सदस्यों या आस्तिव पर सुझाये गये संशोधन को समाप्त किया जाए। ज्ञापन के दौरान मैकूलाल प्रजापति शिवपूजन वर्मा, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, रविकरन सिंह, रमेश पवार, उमाकांत तिवारी, प्रभाकर पाठक, शिवशंकर सिंह, कमलेश कुमार, रामकिशोर यादव, दिनेश पाल समेत अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment